आर्य समाज में विवाह आवेदन से पूर्व ध्यान रखें वर की आयु 21 वर्ष से अधिक हो एवं वधु की आयु 18 से अधिक हो। आयु प्रमाण पत्र , निवास का प्रमाण पत्र, एवं शपथ पत्र नोट्री, वर और वधु की अलग – अलग 4 – 4 फोटो , कम से कम 2 गवाह , आधार कार्ड सहित अनिवार्य है। विवाह वैदिक आचार्य द्वारा ही संपन्न होता है, तत्पश्चात विवाह प्रमाण पत्र दिया जाता है। विवाह को कोर्ट में पंजीकृत कराने की भी व्यवस्था है, आने से पूर्व फ़ोन पे बात कर के आये अपना और हमारा समय बचायें।
धन्यवाद।।